कबैया पुलिस ने किया गृह डकैती का पर्दाफाश, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 28 2026
कबैया पुलिस ने किया गृह डकैती का पर्दाफाश, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

लखीसराय : कबैया थाना क्षेत्र में घटित एक गंभीर गृह डकैती का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। मामला नया बाजार वार्ड नंबर 29, बाईपास रोड, मकुना निवासी उत्तम साथ के घर का है, जहाँ 27 से 28 दिसंबर 2025 की रात छह नकाबपोश और हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

इस गंभीर घटना के संदर्भ में कवैया थाना में मामला संख्या 485/25, धारा 110/2/211 बीएनएस के तहत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने लगातार तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

सूचना मिलने पर कि उक्त गृह डकैती में संलिप्त दो अपराधकर्मी फिर से सक्रिय हैं, टीम ने तत्काल छापेमारी करते हुए 27 जनवरी 2026 को प्रहलाद उर्फ कारू, पिता बिन्दी दाल, थाना लाल पहाड़ी और विक्रम कुमार, पिता लक्ष्मी राम, वार्ड नंबर 03 बड़िया, को गिरफ्तार किया। उनके पास से देशी पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों अपराधकर्मियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने कुल छह अन्य साथियों के साथ मिलकर यह गृह डकैती की थी। उनके निशानदेही पर अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी लखीसराय और कवैया-अनहरा थाना क्षेत्र में अन्य चोरी और गृहभेदन की घटनाओं में भी संलिप्त होने की बात स्वीकार कर चुके हैं।

इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही की दृढ़ता और सतर्कता स्पष्ट हुई है। घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, मैगजीन और कारतूस के साथ चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।