पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने की समीक्षा
- Post By Admin on Jan 28 2026
लखीसराय : जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सोलर रूफटॉप प्रणाली को प्रोत्साहित करना, आम नागरिकों तक योजना की सही जानकारी पहुंचाना तथा सब्सिडी प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका लक्ष्य आम लोगों को सस्ती, स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।
बैठक में जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया गया। इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार, जागरूकता शिविरों का आयोजन, पंचायत स्तर पर जानकारी साझा करने तथा सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से लोगों को योजना से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी जानकारी सरल और सहज भाषा में आम लोगों तक पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक परिवार इसका लाभ उठा सकें।
समीक्षा बैठक में सोलर रूफटॉप सिस्टम की लागत, क्षमता और सरकारी सब्सिडी की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। बताया गया कि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की अनुमानित लागत लगभग 80,000 रुपए है, जिस पर 30,000 रुपए की सरकारी सब्सिडी उपलब्ध है। वहीं 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की लागत करीब 1,60,000 रुपए है, जिस पर 60,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इसी तरह 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की अनुमानित लागत 2,10,000 रुपए है, जिस पर 78,000 रुपए की सरकारी सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकारियों ने बताया कि सोलर ऊर्जा अपनाकर नागरिक दीर्घकाल में बिजली खर्च में भारी बचत कर सकते हैं।
बैठक में डीआरएस सोलर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे। कंपनी की ओर से तकनीकी सहायता, उपभोक्ता मार्गदर्शन और स्थापना प्रक्रिया को सरल बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, त्वरित सेवा और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का अधिकतम लाभ जिले के नागरिकों तक सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, डीआरएस सोलर के प्रतिनिधि श्री सुधा रंजन, एई राजस्व (बिजली विभाग) श्री अरविंद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।