अभाविप गायघाट नगर इकाई ने किया स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह 2026 का आयोजन

  • Post By Admin on Jan 28 2026
अभाविप गायघाट नगर इकाई ने किया स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह 2026 का आयोजन

मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गायघाट नगर इकाई की ओर से कांटा कचहरी प्रांगण में “स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह 2026” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।

समारोह का उद्घाटन अभाविप उत्तर बिहार के प्रदेश मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, गायघाट की विधायक श्रीमती कोमल सिंह, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रमन त्रिवेदी, अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री सुप्रिया तिवारी, अभाविप गायघाट नगर मंत्री आशुतोष कर्ण एवं कार्यक्रम संयोजक रोहित ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रांत मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। यदि युवाओं को सही दिशा और मंच मिले, तो वे समाज और राष्ट्र के लिए बड़े परिवर्तन का माध्यम बन सकते हैं। विद्यार्थी परिषद ने हमेशा समाज को जागरूक करने और सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है। ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उन्हें आगे बढ़ाने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि अभाविप छात्र-युवाओं के सर्वांगीण विकास और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इनमें अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता विजय कुंवर एवं अरविन्द अविचल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिला संघचालक राघवेंद्र सिंह, अभाविप मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिला संयोजक अभिनव राज, भाजपा युवा मोर्चा पूर्वी जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा, बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत शार्दूल, आरएसएस गायघाट के खंड संघचालक राघवेंद्र चौधरी, खंड कार्यवाह अभिषेक सुमन, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर, कांटा पंचायत की मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य संजागर सहनी सहित अभाविप के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, पत्रकार एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समारोह के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। आयोजन के अंत में अतिथियों ने ऐसे कार्यक्रमों को ग्रामीण प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक बताते हुए अभाविप के इस प्रयास की सराहना की।