सरकारी और निजी विद्यालय में स्काउट-गाइड दल का होगा गठन
- Post By Admin on Sep 24 2024

लखीसराय : जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के दल का गठन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने इसे लेकर नया दिशा निर्देश जारी किया है। विदित हो कि बीते कुछ दिन पूर्व ही बिहार सरकार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्च/माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में स्काउट्स एण्ड गाइड्स कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधित नया दिशा निर्देश जारी किया गया था। जिस पर तत्परता दिखाते हुए लखीसराय डीईओ ने तुरंत जिले के सभी सरकारी नव उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सभी मध्य विद्यालय के अलावा सभी गैर सरकारी निजी विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड दल गठन करने के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है।
पूर्व से सभी सरकारी नव उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड के क्रियाकलाप के लिए लखीसराय जिला सहित राज्य के सभी विद्यालयों में स्काउट और गाइड यानी बालचर कोष गठित हैं। जिसमें नव उत्क्रमित/माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए वार्षिक दल पंजीयन स्काउट दल के लिए 598 रूपया तथा गाइड कम्पनी के लिए 598 रूपया निर्धारित है। सभी सरकारी मध्य विद्यालयों के प्रधान को विद्यालय के वार्षिक स्काउट दल पंजीयन 578 तथा गाइड कम्पनी दल पंजीयन राशि 578 रूपया यानी जहां छात्र/छात्रा दोनों पढ़ते हैं, उस विद्यालय को कुल राशि 1,156 रूपये जिला स्काउट-गाइड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित किया गया हैI
विद्यालय स्तर पर गठित स्काउट-गाइड दल में विद्यालय प्राध्यापक ग्रुप लीडर होंगे जबकि विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक जो विद्यालय प्रधान द्वारा प्राधिकृत होगे,उसे स्काउट मास्टर एवं एक शिक्षिका गाइड कैप्टन होगें।
स्काउट्स एवं गाइड्स कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य- नेतृत्व कौशल का विकास, अनुशासन को बढ़ावा देना, सामुदायिक सेवा का प्रोत्साहन करना, टीमवर्क और सहयोग का निर्माण करना, व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है। स्काउट्स और गाइड्स कार्यक्रम छात्र के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपने अधीनस्थ सभी सरकारी उच्च/माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को सुनिश्चित करेंगेI