7 अक्टूबर को इंजीनियरिंग कॉलेज शिवसोना में लगेगा विज्ञान मेला

  • Post By Admin on Oct 03 2024
7 अक्टूबर को इंजीनियरिंग कॉलेज शिवसोना में लगेगा विज्ञान मेला

लखीसराय : स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत विज्ञान मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। राज्य स्तर पर इस महोत्सव का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में किया जा रहा है। 

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि विज्ञान मेला में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों के चयन से पूर्व उन्हें जिला स्तर पर अपने विज्ञान प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया के अंतर्गत जो भी प्रोजेक्ट सर्वश्रेष्ठ होगा, उसे राज्य स्तर के लिए चुना जाएगा फिर राज्य स्तर पर पुनः चयन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। 

इस बार के विज्ञान मेला की थीम इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी है। लखीसराय में जिला स्तर पर आयोजित होने वाला विज्ञान मेला पूर्व में 5 अक्टूबर को होना था जो अपरिहार्य कारणों से अब 7 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक चलेगा। इस आयोजन के लिए पूर्वनियोजित स्थल राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना ही है। इस विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य कोई भी 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। 

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा I प्रथम पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिला का प्रतिनिधित्व करना होगा I जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस महोत्सव में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें।