आरडीएस कॉलेज में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Aug 06 2024
आरडीएस कॉलेज में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह के नेतृत्व में "रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी" की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने बताया कि कॉलेज के सभी शिक्षक शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। विशेष रूप से, शोध लेखन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध लेखों का प्रकाशन अनिवार्य किया गया है। नैक क्राइटेरिया और यूजीसी के गाइडलाइन्स के अनुसार, सभी शिक्षकों को प्रतिवर्ष स्तरीय शोध लेख प्रकाशित करने होंगे।

कॉलेज प्रशासन की ओर से शोध लेखकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। एक शोध आलेख प्रकाशित करवाने पर ₹5000 और एक से अधिक शोध लेख प्रकाशित करवाने पर ₹10000 की राशि दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शोध आलेख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्तरीय शोध जर्नल में प्रकाशित हों और उच्च इंपैक्ट फैक्टर वाले जर्नल का चयन किया जाए।

शोध आलेख का प्रकाशन एससीआई, स्कोपस, एसएससीआई, एएचसीआई जैसे मानक शोध ग्रंथों में होना चाहिए, ताकि इसकी मान्यता सुनिश्चित हो सके।

बैठक में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी के कन्वेनर डॉ. आर. एन. ओझा, डॉ. सुरेश शुक्ला, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नेयाज अहमद, डॉ. सौरभ राज, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. श्रुति मिश्रा, और डॉ. तूलिका सिंह समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक का उद्देश्य शिक्षकों को अनुसंधान के प्रति प्रोत्साहित करना और कॉलेज की अकादमिक गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाना था।