इंजीनियरिंग कॉलेज में आत्मनिर्भर भारत पर क्विज़ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on Sep 24 2025

लखीसराय : इंजीनियरिंग कॉलेज, लखीसराय में Mass Mobilisation Programme (17 सितम्बर – 02 अक्टूबर) के अंतर्गत "आत्मनिर्भर भारत" विषय पर क्विज़ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों से कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब युवा वर्ग तकनीकी शिक्षा, नवाचार और उद्यमशीलता में अग्रसर होंगे। उन्होंने इस दिशा में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए उन्हें देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के संयोजकों ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र लखीसराय के महाप्रबंधक श्री रूपेश कुमार झा, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शिक्षकगणों की उपस्थिति तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। इस कार्यक्रम ने युवाओं में देशभक्ति, आत्मनिर्भरता एवं नवाचार की भावना को और सशक्त किया।