बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रमाण पत्र वितरण समारोह

  • Post By Admin on Oct 25 2024
बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रमाण पत्र वितरण समारोह

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क 2021 के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम कुमारी ने की l जबकि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने प्रमाण पत्र वितरित किए।

कुलपति ने शोध छात्रों को शोध के तकनीकी पहलुओं और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। इसके बाद प्रो. ओम प्रकाश राय ने 'प्राचीन भारत में राजशास्त्र और राजनीति विज्ञान' विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में विभाग के सहकर्मी, अन्य विभागों के प्रतिनिधि और राम दयालु सिंह महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. अमर बहादुर शुक्ला और डॉ. भारती सेहता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मधु सिंह ने किया।