प्रेमचंद साहित्य में दलित व नारी विमर्श पर मौखिकी, अनुपम प्रियंका के शोध को मिली विशेषज्ञों की सराहना

  • Post By Admin on Apr 16 2025
प्रेमचंद साहित्य में दलित व नारी विमर्श पर मौखिकी, अनुपम प्रियंका के शोध को मिली विशेषज्ञों की सराहना

लखीसराय : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में "प्रेमचंद साहित्य में दलित तथा नारी की दशा का अध्ययन" विषय पर मौखिकी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखीसराय जिला के चानन प्रखंड स्थित मालिया पंचायत के मानपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय कपिल देव नारायण सिंह एवं स्वर्गीय श्रीमती शैल सिंह की सुपुत्री, शोधार्थी अनुपम प्रियंका ने मौखिकी में भाग लिया।

अनुपम प्रियंका ने मौखिकी परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सटीक, गहन और तथ्यात्मक उत्तर प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित विशेषज्ञगण विशेष रूप से प्रभावित हुए। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के प्रोफेसर डॉ. नीरज कुमार सिंह ने शोध की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रेमचंद साहित्य पर पहले भी कई शोध कार्य हो चुके हैं, लेकिन अनुपम प्रियंका का शोध न केवल उत्कृष्ट है बल्कि उसने साहित्य के उन पहलुओं को उजागर किया है, जिन पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया था।

उन्होंने कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय, लखीसराय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के समन्वयक डॉ. बृजेंद्र कुमार बृजेश द्वारा दिए गए शोध निर्देशन को भी सर्वोत्तम और सराहनीय बताया। साथ ही उन्होंने अनुपम प्रियंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम महतो, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बहादुर मिश्रा, डॉ. मधुसूदन झा, नवगछिया महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव शंकर महतो समेत कई गणमान्य शिक्षक मौजूद थे।