विश्व धरोहर दिवस पर स्कूली बच्चों ने किया संग्रहालय का परिभ्रमण, जाना धरोहरों का महत्व
- Post By Admin on Apr 18 2025

लखीसराय : विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लखीसराय जिला प्रशासन के सौजन्य से स्कूली बच्चों के लिए विशेष परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लखीसराय म्यूजियम, जो प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर के समीप स्थित है, में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के आसपास स्थित चार विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए। बच्चों ने संग्रहालय में रखे गए प्राचीन पुरावशेषों, मूर्तियों एवं कलाकृतियों का अवलोकन किया।
इस दौरान दीर्घा प्रभारी राजेश कुमार ने बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खासतौर पर प्राचीन मूर्तियों के इतिहास, संरचना एवं संरक्षण की प्रक्रिया को रोचक ढंग से समझाया।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों में विरासत के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना था। कार्यक्रम में बच्चों की उत्सुकता और भागीदारी सराहनीय रही।