अंबेडकर जयंती पर के.एस.एस. कॉलेज में निकली जागरूकता पदयात्रा, सेमिनार में गूंजे सामाजिक न्याय के स्वर

  • Post By Admin on Apr 14 2025
अंबेडकर जयंती पर के.एस.एस. कॉलेज में निकली जागरूकता पदयात्रा, सेमिनार में गूंजे सामाजिक न्याय के स्वर

लखीसराय : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को के.एस.एस. कॉलेज, लखीसराय में एनएसएस इकाई की ओर से जागरूकता पदयात्रा एवं प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सामाजिक समरसता, समानता और संविधान के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।

पदयात्रा के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। वहीं आयोजित सेमिनार में डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, उनके योगदान और विचारों पर विस्तार से चर्चा हुई।  

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार एवं रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शुभाषीश रॉय ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने युवाओं को संविधान में निहित मूल अधिकारों, कर्तव्यों एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांतों से अवगत कराया।  

डॉ. रॉय ने युवाओं से शिक्षा और आत्म-सशक्तिकरण के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी विभाग के डॉ. आसिफ अबरार भी उपस्थित रहे।  

यह आयोजन जहां एक ओर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सशक्त माध्यम बना, वहीं दूसरी ओर युवाओं में राष्ट्र निर्माण की चेतना जागृत करने की दिशा में एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुआ।