अब मुजफ्फरपुर में ही पूरा होगा छात्रों का डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना
- Post By Admin on Oct 06 2025

मुजफ्फरपुर : मिथिलांचल के विद्यार्थियों के लिए नई खुशखबरी है । अब नीट-यूजी, जेईई-मेन-एडवांस्ड और ओलंपियाड की तैयारी के लिए उन्हें कोटा या पटना नहीं जाना पड़ेगा। देश के प्रतिष्ठित एलन कैरियर इंस्टीट्यूट ने मुजफ्फरपुर में अपने नए सेंटर की शुरुआत की है।
सोमवार को होटल द लैंडमार्क में आयोजित उद्घाटन समारोह में एलन के जोनल हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विपिन योगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “अब मुजफ्फरपुर के छात्रों को डॉक्टर या इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने के लिए घर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एलन यहां की प्रतिभाओं को संबल देगा और उन्हें सफलता की राह दिखाएगा।”
कार्यक्रम में जेईई डिवीजन के जोनल हेड कपिल बिरथरे, नीट डिवीजन के हेमंत योगी, जूनियर डिवीजन के विशाल केजरीवाल, एलन पटना सेंटर हेड चेतन शर्मा सहित कोटा से आए एक्सपर्ट फैकल्टीज मौजूद थे। समारोह में विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति में एलन मुजफ्फरपुर का पोस्टर भी लॉन्च किया गया। एलन के सीईओ ने बताया कि संस्था ने पटना में केवल एक वर्ष में ही 100 से अधिक छात्रों को IITs और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाया है। फिलहाल 13,000 से अधिक छात्र एलन पटना में अध्ययनरत हैं। मुजफ्फरपुर सेंटर का एडमिशन ऑफिस नया टोला, कलमबाग वार्ड 26 (मकान संख्या 316) में होगा, जबकि शिवमित्र टॉवर, गन्नीपुर, पंजाबी कॉलोनी में क्लासेस संचालित की जाएंगी।
एलन के अनुभवी शिक्षक अभिषेक पांडे, जो 22 वर्षों से फिजिक्स पढ़ा रहे हैं और सैकड़ों छात्रों को टॉप 100 में रैंक दिला चुके हैं, उन्हें सेंटर हेड बनाया गया है। कक्षा 5 से 10 तक के छात्र एलन स्पार्क परीक्षा में भाग लेकर 90% तक की छात्रवृत्ति पा सकते हैं। यह परीक्षा 9 और 12 नवंबर को होगी। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र 7291970049 पर संपर्क करें या http://allen.ac.in/muzaffarpur पर जाएं।