जॉर्ज फर्नान्डिस की पुण्यतिथि पर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने किया माल्यार्पण, मुजफ्फरपुर में दी श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Jan 29 2026
मुजफ्फरपुर: पूर्व रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नान्डिस की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर इकाई की ओर से सिटी पार्क, मुजफ्फरपुर में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाध्यक्ष संतोष बसंत के नेतृत्व में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।
इस अवसर पर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने कहा कि जॉर्ज फर्नान्डिस की जन्मभूमि भले ही महाराष्ट्र रही हो, लेकिन मुजफ्फरपुर की जनता ने उन्हें राजनीतिक संबल दिया। उन्होंने कई बार संसद में मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व किया और जिले के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। संतोष बसंत ने कहा कि जॉर्ज साहेब का जीवन संघर्ष, सादगी और जनसेवा का प्रतीक रहा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी जॉर्ज फर्नान्डिस के राजनीतिक संघर्ष, श्रमिक आंदोलन में योगदान और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी भूमिका को याद करते हुए उन्हें जननेता बताया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जॉर्ज फर्नान्डिस ने हमेशा आम जनता, मजदूरों और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संतोष कुमार झा, अजय सिंह राठौर, पंकज किशोर, वीरेंद्र सिंह, बलेंद्र यादव, कृष्ण कुमार ठाकुर, सुमन कुमारी सहित कई अधिवक्ता शामिल थे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिवक्ताओं ने जॉर्ज फर्नान्डिस के बताए रास्ते पर चलने और सामाजिक न्याय के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।