प्रशासन की पहल, 30 जनवरी को दिव्यांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर
- Post By Admin on Jan 29 2026
लखीसराय : दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास की दिशा में जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र के निर्देश एवं मार्गदर्शन में 30 जनवरी 2026 को विशेष कृत्रिम अंग मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से समाहरणालय लखीसराय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में आयोजित होगा।
इस शिविर का उद्देश्य जिले के गरीब, असहाय और जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम हाथ और पैर उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके हाथ या पैर दुर्घटना, बीमारी या जन्मजात कारणों से नहीं हैं अथवा कार्य करने में असमर्थ हैं, वे इस शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठा सकेंगे।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के अंगों का सटीक माप लिया जाएगा और उसी के आधार पर उनके लिए उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही कृत्रिम अंगों की फिटिंग कराई जाएगी तथा उनके उपयोग से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लाभार्थी उन्हें आसानी से दैनिक जीवन में प्रयोग कर सकें। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी।
जिला प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले पात्र दिव्यांग व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर शिविर में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ लें। साथ ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और मीडिया से अनुरोध किया गया है कि इस सूचना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि कोई भी योग्य दिव्यांग व्यक्ति इस लाभकारी योजना से वंचित न रह जाए।