बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर छात्रों के बीच जागरूकता शिविर
- Post By Admin on Jan 29 2026
लखीसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार शर्मा एवं प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय कुमारी ज्योत्सना के निर्देशानुसार 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लखीसराय प्रखंड के वृन्दावन ग्राम स्थित आर.के. मैथमेटिक्स ट्यूटोरियल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों, इसके कानूनी पहलुओं तथा समाज में इसके उन्मूलन की आवश्यकता के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में अधिकार मित्र अजय कुमार यादव ने बाल विवाह से जुड़े कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि कम उम्र में विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को प्रभावित करता है और यह कानूनन अपराध है।
शिविर में कोचिंग संस्थान के निदेशक विकास कुमार, शिक्षक रविश सर एवं नेहरू युवा विकास समिति वृन्दावन के सचिव श्री भोला कुमार ने भी अपने विचार रखे और छात्रों से बाल विवाह के खिलाफ जागरूक होकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्हें बाल विवाह रोकने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया। आयोजन के माध्यम से छात्रों में यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी बाल विवाह के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।