माउंट लिट्रा जी स्कूल में छात्र नेतृत्व की नई उड़ान, छात्रों ने ली निष्ठा की शपथ

  • Post By Admin on Apr 19 2025
माउंट लिट्रा जी स्कूल में छात्र नेतृत्व की नई उड़ान, छात्रों ने ली निष्ठा की शपथ

लखीसराय : माउंट लिट्रा जी स्कूल, लखीसराय में शनिवार को सह–पाठ्यचर्या गतिविधियों के तहत एक भव्य और प्रेरणादायक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में नवगठित छात्र प्रतिनिधित्व समूह की औपचारिक घोषणा की गई, जिसने छात्रों को नेतृत्व, सेवा और उत्तरदायित्व का जीवंत अनुभव प्रदान किया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसने वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इसके बाद विद्यालय ध्वज को सम्मानपूर्वक सलामी दी गई, जो इस पूरे आयोजन की गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर गया। यह समारोह विद्यालय की छात्र संसद के गठन की दिशा में एक नई शुरुआत के रूप में देखा गया।

विद्यालय के चारों सदनों—गांधी हाउस, अल्बर्ट एंगस्टाइन हाउस, क्रिस्टोफर कोलंबस हाउस और लियोनार्डो दा विंची हाउस—के लिए छात्र प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा जैसे ही हुई, परिसर तालियों की गूंज से भर उठा। हेड बॉय, हेड गर्ल सहित सभी नेतृत्व पदों के लिए चयन की प्रक्रिया पूर्णतः लोकतांत्रिक रही। मतदान से पूर्व छात्र-छात्राओं को उनके नामों के साथ प्रतीक चिन्ह भी दिए गए थे, जिससे वे चुनावी प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप में समझ सकें।

चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही और सेक्रेटरी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें विशेष बैज और पट्टिकाएं पहनाकर दायित्व सौंपा गया। इसके बाद हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिनिधियों ने एक स्वर में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली, जिसने पूरे माहौल को गर्व और उम्मीद से भर दिया।

चेयरमैन श्री स्नेही ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि नेतृत्व सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि सेवा और प्रेरणा का जरिया होता है। सेक्रेटरी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनके आत्म-विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव को पुष्ट करेगा।

समारोह की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की सहभागिता सराहनीय रही। यह आयोजन माउंट लिट्रा जी स्कूल के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमिक जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जिसने छात्रों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को मजबूती से स्थापित किया।