लंगट सिंह कॉलेज में एनसीसी चयन प्रक्रिया संपन्न

  • Post By Admin on Aug 10 2024
लंगट सिंह कॉलेज में एनसीसी चयन प्रक्रिया संपन्न

मुजफ्फरपुर: शनिवार को लंगट सिंह कॉलेज में 2/32 कंपनी एनसीसी द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के लगभग पचास छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रक्रिया के अंतर्गत फिजिकल, मेडिकल और रिटेन टेस्ट आयोजित किए गए। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की।

प्राचार्य प्रो. राय ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा कॉलेज में चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आर्मी के साथ-साथ अन्य उच्चतर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से अपील की कि वे छात्रों को कक्षाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें और कॉलेज परिसर के रखरखाव में अपना सक्रिय सहयोग दें।

कॉलेज के एनओ ले. डॉ. राजीव कुमार ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया में सफल छात्रों का रिजल्ट 32 बिहार बटालियन द्वारा घोषित किया जाएगा। इस प्रक्रिया को नियमतः संपन्न करने में डॉ. नवीन कुमार, सूबेदार मेजर रंजीत सिंह, सूबेदार अर्जुन सिंह, नायब सूबेदार जितेंद्र सिंह, और मान बहादुर थापा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।