कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

  • Post By Admin on Feb 25 2025
कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

लखीसराय : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखीसराय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला "कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला" सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। कार्यशाला में कला के विविध पहलुओं और शिक्षा में इसके समावेश पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की।  

कार्यशाला के समापन दिवस पर अतिथि साधनसेवी डॉ. अर्चना चौधरी, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल भूषण यादव और अन्य गणमान्य शिक्षाविदों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. अर्चना चौधरी, डॉ. विशाल भूषण यादव, एनसीईआरटी के कला एवं शिल्प व्याख्याता डॉ. जैनेंद्र दोस्त, डायट पूर्णिया के व्याख्याता उदय कुमार पंडित, डायट कटिहार के गोपाल कुमार एवं रविराज सर ने कला शिक्षा के विभिन्न आयामों पर परिचर्चा की।  

चेतना सत्र में उदय कुमार पंडित ने विद्यालयी परिवेश को अधिक आकर्षक एवं रचनात्मक बनाने में कला के योगदान पर विचार रखे। वहीं, डॉ. विशाल भूषण यादव ने फाइन आर्ट्स से जुड़ी पाठ योजना प्रस्तुत कर प्रशिक्षुओं को लाभान्वित किया।  

डायट लखीसराय के व्याख्याता राजीव रंजन ने कला के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. अर्चना चौधरी* ने नृत्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए इसे प्राथमिक कक्षाओं की पढ़ाई में प्रभावी रूप से जोड़ने के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया। रविराज सर ने सिनेमा जगत की बारीकियों से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया, जबकि गोपाल सर ने चित्रकला शिक्षा पर गहन चर्चा की।  

तकनीकी सत्र के व्यावहारिक पक्ष में प्रशिक्षुओं को स्टोरी टेलिंग, रोल प्ले, चित्रकला, नृत्य, पपेट मास्क, क्ले मॉडलिंग और टेराकोटा जैसी कला विधाओं का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त हुआ।

कार्यशाला के समापन पर संस्थान की प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी एवं कार्यशाला संयोजक राजीव रंजन ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला की विधिवत समाप्ति की घोषणा की गई।