जेएनयू के प्रति कुलपति बने मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पांडेय

  • Post By Admin on Aug 08 2024
जेएनयू के प्रति कुलपति बने मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पांडेय

मुजफ्फरपुर : जिला स्थित ऐतिहासिक एल. एस. कॉलेज के संस्कृत विभाग के स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली के संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पांडेय को जेएनयू का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. पांडेय का मुजफ्फरपुर से गहरा संबंध रहा है, जहां उन्होंने अपनी विद्यालयी शिक्षा पूरी करने के बाद एल. एस. कॉलेज में संस्कृत में नामांकन लिया और गंभीरता से अध्ययन किया। उच्चतर शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से एम.ए की पढ़ाई की और वहीं से पीएच.डी की उपाधि हासिल की ।

प्रो. पांडेय मूल रूप से सिवान जिले के निवासी हैं और उन्होंने उत्तराखंड के हल्द्वानी में सहायक आचार्य के रूप में भी कार्य किया है। इसके अतिरिक्त, वे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के विजिटर नॉमिनी भी रहे हैं। दिल्ली में रहते हुए उन्होंने कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एल. एस. कॉलेज के एलुमिनाई एसोसिएशन के साथ जुड़े पूर्ववर्ती छात्रों ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य का लोहा मनवाया है, लेकिन देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति बनकर प्रो. ब्रजेश कुमार पांडेय ने एल. एस. कॉलेज का नाम और प्रतिष्ठा और बढ़ा दी है। इस खबर से पूरे महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने कहा कि प्रो. ब्रजेश पांडेय की यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व और गौरव का विषय है। पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ. राजेश्वर कुमार ने कहा कि प्रो. पांडेय हमेशा से मेधावी छात्रों की सहायता करते हैं और अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। उनकी स्मृतियों में मुजफ्फरपुर और एल. एस. कॉलेज हमेशा बना रहता है।

समाचार मिलने पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, प्रॉक्टर प्रो. बी. एस. राय, संस्कृत के आचार्य प्रो. श्रीप्रकाश पांडेय, प्रो. मनोज कुमार, एल. एस. कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, डॉ. मनीष कुमार झा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. जयकांत सिंह, डॉ. एन. एन. मिश्रा, डॉ. ललित किशोर आदि प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके नए प्रशासनिक दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।