वरदान प्रेप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

  • Post By Admin on May 13 2024
वरदान प्रेप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

मुजफ्फरपुर : वरदान प्रेप पब्लिक स्कूल की शानदार परीक्षा परिणाम ने उत्कृष्टता का परिचय दिया। यहां के छात्रों ने सी.बी.एस.ई. दसवीं और बारहवीं के परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की। छात्रों ने अपने उच्च प्राप्तांकों से अपने स्कूल का नाम रौशन किया। इस सफलता के माध्यम से विद्यालय के निर्देशक रत्नेश्वर सिंह, अविनाश ठाकुर, सिद्धार्थ प्रकाश और प्रमोद कुमार के साथ शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दसवीं की परीक्षा में वीर प्रताप 93.8%, सुहानी प्रिया 89.4%, ऋषिराज 88.4%, सूर्यमणि 83.8%, और माही कुमारी 82% ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, बारहवीं की परीक्षा में रौनक कुमार 94.8% ने उत्कृष्टता का परिचय दिया।