रामदयालु सिंह महाविद्यालय और वसुधा कल्याण आश्रम के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए समझौता ज्ञापन

  • Post By Admin on Jul 31 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय और वसुधा कल्याण आश्रम के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए समझौता ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय और वसुधा कल्याण आश्रम के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि दोनों संस्थान पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण, वन महोत्सव, और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। इसके तहत संयुक्त रूप से सेमिनार, संगोष्ठी, और वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा।

समझौते पर हस्ताक्षर के मौके पर वसुधा कल्याण आश्रम के संयोजक आचार्य पवन महाराज जी, प्राचार्या डॉ. अनीता सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. ईला, डॉ. वंदना, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस सहयोग के माध्यम से दोनों संस्थान पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को एक स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।