6 महीने से अतिथि प्राध्यापकों को नहीं मिला वेतन

  • Post By Admin on Apr 05 2024
6 महीने से अतिथि प्राध्यापकों को नहीं मिला वेतन

मुजफ्फरपुर : अतिथि प्राध्यापकों की वेतन भुगतान को लेकर एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अतिथि प्राध्यापकों ने 6 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपना आक्रोश व्यक्त किया।

बैठक में कुलपति से मिलकर जल्द वेतन भुगतान की मांग की बात कही गई है। अतिथि प्राध्यापक संघ ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक भुखमरी के कगार पर रहेंगे तो उच्च शिक्षा का विकास कैसे संभव है? इस मामलें पर अतिथि प्राध्यापकों की टीम जल्द ही सरकार से मिलकर भी बात करेगी। बात नहीं बनने की स्थिति में सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक पटना में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

बैठक में संघ के डॉ. ललित किशोर, डॉ. राघव कुमार, डॉ. अफरोज, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. दिगंबर झा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. मयंक, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अविनाश झा, डॉ. दीपक कुमार समेत स्थानीय कॉलेज के सभी अतिथि शिक्षक मौजूद थे।