डॉ. अपराजिता कृष्णा बनीं बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की कुलसचिव, प्राध्यापक संघ ने व्यक्त की प्रसन्नता
- Post By Admin on Jun 19 2024

मुजफ्फरपुर : बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के रूप में डॉ. अपराजिता कृष्णा की नियुक्ति पर अतिथि प्राध्यापक संघ ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है। संघ के अध्यक्ष, डॉ. ललित किशोर, ने इस नियुक्ति को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अपराजिता कृष्णा जैसे विद्वान कुलसचिव की नियुक्ति से विश्वविद्यालय को नई अकादमिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और इसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
इस अवसर पर अतिथि प्राध्यापक संघ के डॉ. राघव कुमार, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. मणि भूषण कुमार, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. बिरजू कुमार सिंह, डॉ. अफरोज, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. दिगंबर झा, डॉ. महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. इम्तियाज और डॉ. गणेश कुमार शर्मा ने भी डॉ. अपराजिता कृष्णा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।