​माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में भव्य विज्ञान मेला आयोजित, दादा-दादी बने विशेष आकर्षण

  • Post By Admin on Dec 17 2025
​माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में भव्य विज्ञान मेला आयोजित, दादा-दादी बने विशेष आकर्षण

लखीसराय : स्थानीय माउंट लिटरा ज़ी स्कूल परिसर उस समय विज्ञान और भावनाओं के संगम का साक्षी बना, जब विद्यालय में भव्य विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक प्रतिभा से सजे इस मेले की खास बात यह रही कि पहली बार छात्रों के दादा-दादी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिससे कार्यक्रम को एक पारिवारिक और प्रेरणादायक स्वरूप मिला।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षिका किरण कुमारी, व्यवसायी सुरेश शर्मा एवं अधिवक्ता प्रदीप कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के स्काउट एवं गाइड दल ने किया, जिसका नेतृत्व अभिराज अमन ने किया। वहीं पिहू गुप्ता और अदिति कुमारी ने पारंपरिक तिलक एवं पुष्प वर्षा के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने किया। उन्होंने विज्ञान मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी विद्यालय के शैक्षणिक माहौल की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।

विज्ञान मेले में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने जल चक्र, सौर मंडल, ज्वालामुखी, उपग्रह, जल शुद्धिकरण प्रणाली, सौर ऊर्जा, हाइड्रोलिक मॉडल, माइक्रोस्कोप, स्मार्ट सिटी, जैविक खेती, प्रदूषण नियंत्रण, भूकंप अलार्म, ग्रीनहाउस प्रभाव, डीएनए मॉडल, मानव हृदय एवं पाचन तंत्र सहित अनेक प्रयोगात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान के दैनिक जीवन में उपयोग को सरल और प्रभावी ढंग से समझाया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय की इस पहल की सराहना की। पूरा आयोजन सुव्यवस्थित और अनुशासित रहा। अंत में विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।