माउंट लिट्रा जी स्कूल में अप्रैल के स्टार परफॉर्मर घोषित, ओलंपियाड विजेताओं को मिला सम्मान
- Post By Admin on May 02 2025

लखीसराय : स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को अप्रैल माह के 'स्टार परफॉर्मर' विद्यार्थियों की घोषणा के साथ ही ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित इस विशेष समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास और बहुआयामी प्रतिभा को मंच मिला।
विद्यालय प्रबंधन की यह मासिक पहल छात्रों के केवल अकादमिक प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहती, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता और सामाजिक सहभागिता जैसे पहलुओं को भी समान महत्व देती है। अप्रैल माह के लिए विभिन्न कक्षाओं से चुने गए छात्रों ने इन सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में स्कूल की सेक्रेटरी विजेता स्नेही ने चयनित छात्रों को बैज पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एसओएफ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्रथम वर्ग की छात्रा समृद्धि अग्निहोत्री ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में प्रथम वर्ग की राजनंदनी स्नेही, सप्तम वर्ग के कुमार अभिराज अमन और पीहू गुप्ता ने भी स्वर्ण पदक हासिल किए।
विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने अपने संबोधन में कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल का सदैव प्रयास रहता है कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए मंच और प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि ‘स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ’ का यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि अनुशासन, लगन और सकारात्मक सोच के साथ छात्र जीवन में बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और आश्वस्त किया कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी, ताकि ऐसे छात्र पहचान पाते रहें जो न केवल अपनी योग्यता बल्कि अपने चरित्र और सोच से भी दूसरों के लिए प्रेरणा बनें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। विद्यालय प्रांगण में खुशी और उत्साह का माहौल देखने लायक था।