लंगट सिंह कॉलेज में वोकेशनल पाठ्यक्रमों के नव नामांकित छात्रों के लिए प्रेरणा सत्र का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 12 2024
लंगट सिंह कॉलेज में वोकेशनल पाठ्यक्रमों के नव नामांकित छात्रों के लिए प्रेरणा सत्र का आयोजन

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में नए वोकेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए एक प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय द्वारा अतिथियों के औपचारिक स्वागत से हुई। इसके साथ ही पुस्तकालय जगत के जनक डॉ. एस. आर. रंगनाथ की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने अपने संबोधन में छात्रों से कॉलेज का ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की। उन्होंने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी और कहा कि भारत युवाओं का देश है, जिनकी असीमित ऊर्जा और क्षमता देश को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

मुख्य अतिथि डॉ. राजभूषण चौधरी ने छात्रों को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और घटते संसाधनों जैसी समस्याओं पर जागरूक किया और इन समस्याओं के समाधान के लिए नए रास्ते खोजने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की संकल्पना को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से नेशन फर्स्ट के सिद्धांत पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में लंगट सिंह कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की और छात्रों से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कक्षा शिक्षण का कोई विकल्प नहीं है और छात्रों के सर्वांगीण विकास में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. टी.के. डे, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. राजीव कुमार, वरिष्ठ सीए केके चौधरी और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. साजिदा अंजुम ने और धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के प्रो. संजीव मिश्रा ने किया।

मौके पर प्रो. राजीव झा, प्रो. फैयाज अहमद, प्रो. शैलेंद्र सिन्हा, डॉ. विजया कुमार, डॉ. स्वीटी सुप्रिया, डॉ. मनोज शर्मा, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, ऋषि कुमार आदि भी उपस्थित थे।