एमडीडीएम कॉलेज में स्केच नोटिंग कला को लेकर कार्यशाला आयोजित

  • Post By Admin on Aug 17 2023
एमडीडीएम कॉलेज में स्केच नोटिंग कला को लेकर कार्यशाला आयोजित

मुजफ्फरपुर : शहर के एमडीडीएम कॉलेज में गुरुवार को बीएड के छात्राओं के लिए स्केच नोटिंग के जरिये सीखने की कला को दृश्यमान करने के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय के ललीत कला विषय के सहायक प्राध्यापक राजू कुमार उपस्थित थे। वहीं राजू कुमार और कॉलेज की प्राचार्या के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सरस्वती वंदना की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा की गई। जिसमें बीएड की छात्रा रूपाली, नेहा, रिया, एवं स्मिता शामिल थीं।

इस कार्यशाला को लेकर एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। समय-समय पर शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को निपुणता के लिए प्रेरित करता है। मुख्य अतिथि के रूप में पटना महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय के ललित कला विषय के सहायक प्राध्यापक सह कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो. राजू कुमार ने पीपीटी के माध्यम से स्केच नोटिंग के बारे में छात्राओं को बताया और सिखाया। कार्यशाला के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ. मौसमी चौधरी ने कहा कि स्केचनोटिंग आने वाले समय में शिक्षक एवं छात्राओं के समन्वय के लिए जरूरी है। 

वहीं, कार्यशाला के समापन के बाद छात्राध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की बर्शर डॉ. अलका जायसवाल तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। जिसमें डॉ. संजीव कुमार, डॉ. हरिशंकर कुमार, डॉ. रवि कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. स्मिता गौतम, प्रो. ज्योति प्रो. गुंजन कुमार प्रो. रवि शेखर ठाकुर, प्रो. साधना कुमारी साथ ही शिक्षकेतर कर्मचारी एवं शिक्षा शास्त्र विभाग की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की सभी छात्राध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

@राशिद रेजा