मैट्रिक परीक्षा 2018 में प्रेरणा राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सिमुलतला आवसीय विद्यालय का बढ़ाया सम्मान

  • Post By Admin on Jun 26 2018
मैट्रिक परीक्षा 2018 में प्रेरणा राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सिमुलतला आवसीय विद्यालय का बढ़ाया सम्मान

पटना : न्यूज़ डेस्क :- बिहार विद्यालय परीक्षा समीति, पटना की वर्ष 2018 के मैट्रिक का परीक्षाफल आज शाम जारी कर दिया गया । बिहार विद्यालय परीक्षा समीति में मैट्रिक में कुल 12,11,617 यानी की 68.89% विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 6,67,505 छात्र तथा 5,44,112 छात्राएं हैं ।
1,89,326 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिनमें 1,23,547 छात्र तथा 65,779 छात्राएं हैं ।

वर्ष 2018 के मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में सिमुलतला के छात्रों ने परचम लहराया है। टॉपर्स की श्रेणी में सिमुलतला के विद्यार्थियों का ही दबदबा रहा। 

टॉपर्स की लिस्ट:
प्रथम स्थान - प्रेरणा राज, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई, प्राप्तांक- 457

द्वितीय स्थान - प्रज्ञा एवं शिखा कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई, प्राप्तांक- 454

तृतीय स्थान- अनुप्रिया कुमारी, सिमुलतला अवासीय विद्यालय जमुई, प्राप्तांक - 452

चतुर्थ स्थान- प्रियांशु राज, सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर, भोजपुर, प्राप्तांक- 451

पंचम स्थान- मनीष कुमार, हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद, प्राप्तांक- 450

षष्ठम स्थान- समीर कुमार, सिमुलता अवासीय विद्यालय, जमुई, प्राप्तांक- 449

सप्तम स्थान- खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी तथा सोनम कुमारी, सिमुलता आवासीय विद्यालय, जमुई, प्राप्तांक- 448

अष्ठम स्थान- सुप्रभात कुमार, गवर्नमेंट हाई स्कूल, जेथोर, बांका, प्राप्तांक- 447
फुलेकान्त रंजन, सिमुलता आवासीय विद्यालय, जमुई, प्राप्तांक- 447
यशवंत राज, सिमुलता आवासीय विद्यालय, जमुई, प्राप्तांक- 447
सौरभ कुमार, प्रकाश हाई स्कूल,मनेर, पटना, प्राप्तांक- 447

नवम स्थान- अनुपमा कुमारी, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, सुभाष कुमार, सिमुलता आवासीय विद्यालय तथा मोहम्मद आफ़ताब अली, एसबी हाई स्कूल, सकरा, मुज़फ़्फ़रपुर, प्राप्तांक- 446

दशम स्थान में तनुज कुमार मंगलम, सिमुलता अवासीय विद्यालय, जमुई, तथा दीपक कुमार, उत्क्रमित एमएस वारा पंड्या, नवादा, प्राप्तांक- 445 प्राप्त किया