इंटीग्रेटेड बीएड छात्रों का परीक्षा तिथि को लेकर आक्रोश, विश्वविद्यालय परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

  • Post By Admin on Aug 02 2025
इंटीग्रेटेड बीएड छात्रों का परीक्षा तिथि को लेकर आक्रोश, विश्वविद्यालय परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की परीक्षा तिथियों को लेकर नाराज छात्रों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र नेता ओमप्रकाश और विवेक पटेल के नेतृत्व में दर्जनों छात्र जमा हुए और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय न तो प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा करवा रहा है और न ही आठवें सेमेस्टर की, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका है।

प्रथम सेमेस्टर के छात्र बोले — मार्च में फॉर्म भरवाया, अब तक परीक्षा नहीं
सत्र 2024-28 के छात्रों ने बताया कि मार्च में ही परीक्षा फॉर्म भरवाए गए थे, लेकिन अभी तक परीक्षा की कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। अब जानकारी दी जा रही है कि फॉर्म भरने की तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की इस तरह की लापरवाही उनके शैक्षणिक हितों के साथ खिलवाड़ है।

आठवें सेमेस्टर के छात्रों की पीड़ा — TRE-4 से पहले परीक्षा जरूरी
सत्र 2021-25 के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों ने कहा कि बीपीएससी की शिक्षक भर्ती (TRE-4) जैसे अवसर सामने हैं, लेकिन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा अब तक नहीं करवाई गई। परीक्षा फॉर्म तक नहीं निकाले गए हैं। छात्रों ने चेताया कि यदि समय रहते परीक्षा नहीं हुई तो वे शिक्षक भर्ती जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक की दलील — कॉलेजों से मांगी लिखित पुष्टि
परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को बताया कि जब तक संबंधित महाविद्यालय यह लिखित रूप से नहीं देगा कि पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है, परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जा सकती। इस पर छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपनी जिम्मेदारी कॉलेजों पर डाल रहा है।

छात्र नेताओं ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
छात्र नेता विवेक पटेल और ओमप्रकाश ने विश्वविद्यालय प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आठवें सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया शुरू नहीं होती और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जाती, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

प्रदर्शन में शामिल छात्र
प्रदर्शन में मंटू, चंदन, पंकज, नीरज, अरुण, राहुल, अमन, अजय, अभिषेक, इम्तियाज, विवेक, अंकित, आकाश, शुभम, आदर्श समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने कहा कि अगर इस बार भी प्रशासन ने अनसुनी की तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।