संत मैरिज इंग्लिश स्कूल में 13वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
- Post By Admin on Dec 17 2025
लखीसराय/सूर्यगढ़ा : स्थानीय संत मैरिज इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में मंगलवार को 13वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, विशिष्ट अतिथि सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष भगवान राम, स्कूल पैट्रान विजय यादव एवं विद्यालय के प्राचार्य टिजो थामस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य टिजो थामस ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। विद्यालय प्रार्थना के पश्चात दसवीं कक्षा के छात्र आर्यन कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, वहीं बैंड ग्रुप द्वारा अतिथियों का पारंपरिक अंदाज में अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट एवं मार्शल रन का आयोजन हुआ, जिसमें चारों हाउस—रेड, ब्लू, ग्रीन और व्हाइट—के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने सभी हाउस का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों को शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पाठ सीखने की प्रेरणा दी। अन्य अतिथियों ने भी विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की सराहना करते हुए संत मैरिज इंग्लिश स्कूल को सूर्यगढ़ा प्रखंड का गौरव बताया।
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत 200 मीटर दौड़ से की गई। इस दौड़ में व्हाइट हाउस के आदित्य राज ने प्रथम, ग्रीन हाउस के आयुष ने द्वितीय एवं ब्लू हाउस के जयन्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विजय विनीत, चैंबर ऑफ कॉमर्स के आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर, वार्ड पार्षद अमित पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक रवि राजू के साथ आर्यन, प्रियम, सृष्टि, ऋषभ एवं अनिका ने संयुक्त रूप से किया। पूरे आयोजन में छात्रों का जोश और खेल भावना देखते ही बन रही थी।