शिक्षक दिवस पर याद किए गये पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन

  • Post By Admin on Sep 05 2024
शिक्षक दिवस पर याद किए गये पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : शिक्षक दिवस के पावन मौके पर चंपारण वासियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिद्दत से याद किया. आज पूरे चंपारण में शिक्षक दिवस की धूम रही. जिला मुख्यालय मोतिहारी सहित सूदूर देहात क्षेत्रों में भी शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर जिले के दर्जनों शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया. केसरिया के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कल्याणपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन को नमन किया तथा इस मौके पर उपस्थित दर्जनों शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं फुल माला से सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक सभ्य समाज के निर्माता एवं बच्चों के भाग्य विधाता हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षकों का हर हमेशा सम्मान करने का आग्रह किया.

शिक्षक दिवस पर छात्रों ने शिक्षकों को भेंट की भगवत् गीता

जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील दीपक गोड़के, डॉ. साकेत रमन, डॉ. उमा यादव एवं डॉ. परमात्मा कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर छात्रों ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप भगवद गीता भेंट की. इसके साथ ही विभागाध्यक्ष और अन्य सहायक प्राध्यापकों द्वारा महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्मदिवस के अवसर पर याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके योगदान को नमन किया गया.

विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा के महत्व और उनकी पढ़ाई-लिखाई में मार्गदर्शन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को अनुशासन और मेहनत का महत्व बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

इस कार्यक्रम में विभाग के छात्र पुरुषोत्तम कुमार, आदर्श राज, ऋषि कुमार, सौरव मिश्रा, शिवेश कुमार, श्रेयांश कुमार, आकाश अस्थाना, राजनंदिनी गुप्ता, काजल कुमारी और अपर्णा कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.