चुनावी हार के बाद आत्ममंथन मोड में पीके, गांधी आश्रम में रखा मौन व्रत
- Post By Admin on Nov 21 2025
पश्चिमी चंपारण : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के एक हफ्ते बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आत्मचिंतन का रास्ता चुना। गुरुवार को वे पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे एक दिन का प्रायश्चित मौन व्रत रखा। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ उनका मौन शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा।
जन सुराज पार्टी के नेता मनीष कश्यप ने बताया कि यह स्थान पार्टी के लिए प्रतीकात्मक रूप से बेहद अहम है, क्योंकि तीन साल पहले भी जन सुराज की शुरुआत यहीं से हुई थी। उन्होंने कहा, “हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर बिहार में परिवर्तन की लड़ाई शुरू की थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। इसलिए हम फिर उसी बिंदु पर लौटकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।”
चुनावों में 238 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बावजूद पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई और शून्य पर सिमट गई। परिणामों के बाद प्रशांत किशोर ने हार स्वीकार करते हुए कहा था कि वे अगले पांच साल दोगुनी मेहनत के साथ जनता के बीच रहेंगे। उनके मुताबिक “हार तब होती है, जब आप प्रयास छोड़ देते हैं।”
उन्होंने नई सरकार को चेतावनी भी दी कि चुनाव के दौरान महिलाओं को दिए गए वादों—विशेषकर 10 हजार रुपए की सहायता और भविष्य में 2 लाख रुपए की स्व-रोजगार राशि—को छह महीने में पूरा नहीं किया गया तो जन सुराज इस वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेगा।