सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्या डॉ. नीरा कुमारी सम्मानित, डॉ. साथी ने भेंट की साहित्य कृति
- Post By Admin on Nov 19 2025
पूर्वी चंपारण : दरियापुर स्थित प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय आवासीय सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान सोमवार को संस्थान की प्राचार्या डॉ. नीरा कुमारी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कल्याणपुर प्रखंड के शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. सतीश कुमार साथी ने सभी शिक्षकों की ओर से अपनी पुस्तक ‘बावन पन्द्रह से चकिया’ भेंट कर प्राचार्या को सम्मानित किया।
18 नवंबर से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 नवंबर को संपन्न होगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कक्षा 6 से 8 के विज्ञान और गणित के शिक्षक इसमें भाग ले रहे हैं। आवासीय प्रशिक्षण का दैनिक कार्यक्रम काफी सुव्यवस्थित है—सुबह योग सत्र से लेकर शाम के प्रशिक्षण और रात्रि में शिक्षा आधारित मोटिवेशनल फिल्मों के प्रदर्शन तक, हर गतिविधि शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।
प्रशिक्षण के दौरान "नो योरसेल्फ" से जुड़े 50 प्रश्नों की लिखित परीक्षा भी ली जा रही है, जिसके जरिए प्रतिभागियों के वास्तविक ज्ञान और आत्मचिंतन की क्षमता का आकलन किया जा रहा है।
प्राचार्या डॉ. नीरा कुमारी ने सम्मान समारोह के दौरान कहा, “शिक्षक राष्ट्र की धरोहर हैं। उनका ऊर्जावान होना ही राष्ट्र को ऊर्जावान बनाता है।” वहीं, साहित्यकार डॉ. सतीश कुमार साथी ने अपनी पुस्तक भेंटकर प्राचार्या के नेतृत्व और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रशिक्षकों ने इस सम्मान को प्रेरणादायी बताते हुए प्राचार्या के मार्गदर्शन की प्रशंसा की।