आर.बी.बी.एम. महिला महाविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित
- Post By Admin on Aug 10 2024
मुजफ्फरपुर: शनिवार को रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय (आर.बी.बी.एम.) में गृह विज्ञान विभाग और इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं हमेशा मेधावी और अनुशासित रही हैं। उन्होंने छात्राओं को अपने शिक्षकों से प्राप्त शिक्षा को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपने महाविद्यालय के अनुभवों को साझा किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महक ने "राधा तेरा झुमका" पर नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा।
गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजलि चंद्रा और इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. चेतना वर्मा ने भी छात्राओं को संबोधित किया और उनके भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में डॉ. अंकिता, डॉ. रेनुबला, डॉ. नूपुर, डॉ. हेमा, डॉ. अंजू, डॉ. नीलू, डॉ. अफ़रोज़, डॉ. मंजुल श्री, डॉ. पूजा शेखर समेत अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर स्नेहा पाठक को गृह विज्ञान की सर्वोत्तम छात्रा और ब्यूटी कुमारी को इतिहास विभाग की सर्वोत्तम छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को फूल देकर और केक खिलाकर उनकी विदाई की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयश्री ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनीता रानी ने देकर कार्यक्रम का समापन किया।