जिउतिया को लेकर परीक्षा रद्द, जाने कब होगी परीक्षा
- Post By Admin on Sep 24 2024

लखीसराय : जिउतिया पर्व को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में 25 सितंबर को पूर्व से निर्धारित परीक्षा को रद्द कर आगे की तिथि में आयोजित किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा जारी निर्देश पत्र के अनुसार कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 25 सितंबर को जिन विषयों की परीक्षा निर्धारित है, उसे अपरिहार्य कारणों से अब एक अक्टूबर को संचालित किया जाएगा। जबकि नवमी एवं दसवीं की 25 सितंबर को निर्धारित परीक्षा इसके अगले दिन 26 सितंबर को लिया जाएगा।