भारतीय साहित्य में कल्पना विषय पर नाट्य कार्यशाला आयोजित

  • Post By Admin on Oct 09 2023
भारतीय साहित्य में कल्पना विषय पर नाट्य कार्यशाला आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिला स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को NCTE के कार्यक्रम "भारतीय साहित्य में कल्पना" विषय पर सहायक प्राध्यापक डॉ. सौरभ के द्वारा एक दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन  करवाया गया। 

नाट्य कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपने बचपन के जीवन की एक घटना पर इम्प्रोवाइजेशन किया। जो सभी लोगों के लिए क्रिटिकल थिंकिंग और थॉट प्रोवोकिंग था। इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुजीत कुमार दुबे को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा, डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक मौजूद थे। नाट्य कार्यशाला में महाविद्यालय के बीएड, डीएलएड के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें कौशलेंद्र, अमन, गौतम राज, रश्मि, कोमल, रानी, जूही प्रिया, नूतन शिवानी, पुतुल कुमारी, अमित मधुकर, दीपक, आनंद शेखर, कुन्दन, शनावर, अंशु, रिभा शर्मा, शीला,बीप्रिया कुमारी, समीक्षा, श्वेता कुमारी आदि थे।