संत जॉन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती, बच्चों को बताया गया बाबा साहेब का योगदान
- Post By Admin on Apr 14 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के निकट संत जॉन स्कूल के प्रांगण में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। समारोह में स्कूल के निदेशक राजेश शर्मा, प्रधानाध्यापिका बियोगिता शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके समाज सुधारक कार्यों और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने छुआछूत, भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ संघर्ष करते हुए एक समान समाज की नींव रखी।
राजेश शर्मा ने डॉ. अंबेडकर के प्रसिद्ध नारे "शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो" को जीवन में उतारने की अपील की। प्रधानाध्यापिका बियोगिता शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब न केवल महान नेता और संविधान निर्माता थे, बल्कि एक कुशल अर्थशास्त्री और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर भी थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को डॉ. अंबेडकर के विचारों से प्रेरित करना और उनमें सामाजिक समरसता व समानता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।