संत मैरिज इंग्लिश स्कूल के खेलकूद प्रतियोगिता में आदित्य राज का जलवा, दौड़ व लंबी कूद में प्रथम
- Post By Admin on Dec 17 2025
लखीसराय : स्थानीय संत मैरिज इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों के उत्साह और अनुशासन ने खेल मैदान को जीवंत बना दिया।
प्रतियोगिताओं में आदित्य राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल देखा गया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के प्राचार्य टिजो थामस, वाइस प्रिंसिपल रंजू सर सहित अविनाश सर, डॉ. प्रमोद सर, अनुभा मैम, सुरेन्द्रन सर, वीरेन सर, रूपक सर, राधे सर, कल्पना मैम, सुषमा मैम, काजल मैम, सरिता मैम, जाहिदा मैम, ऋषभ सर एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
आयोजन समिति के अनुसार, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय विधायक रामानंद मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।