अवैध शुल्क वसूली के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, कॉलेज परिसर में फूंका कुलपति का पुतला

  • Post By Admin on Dec 15 2025
अवैध शुल्क वसूली के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, कॉलेज परिसर में फूंका कुलपति का पुतला

लखीसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), लखीसराय इकाई के तत्वावधान में सोमवार को मुंगेर विश्वविद्यालय एवं आर. लाल कॉलेज, लखीसराय में कथित अवैध शुल्क वसूली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आर. लाल कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर छात्र-छात्राओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व महाविद्यालय छात्र अभाविप के नगर सह मंत्री मुकुंद कुमार ने किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त औपबंधिक प्रमाण के नाम पर ₹300 की अतिरिक्त राशि वसूले जाने तथा आर. लाल कॉलेज में आंतरिक परीक्षा एवं परीक्षा शुल्क में ₹300 की बढ़ोतरी का विरोध किया।

मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक एवं छात्र नेता मनीष यदुवंशी ने कहा कि विद्यार्थी अब पूरी तरह तंग आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर आर. लाल कॉलेज द्वारा लगातार मनमाने ढंग से अवैध वसूली की जा रही है, वहीं दूसरी ओर मुंगेर विश्वविद्यालय तानाशाही रवैया अपनाते हुए निर्धारित ₹600 की जगह परीक्षा शुल्क के नाम पर ₹900 तक वसूल रहा है। सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों से ₹300 अतिरिक्त शुल्क तथा औपबंधिक के नाम पर की जा रही वसूली को उन्होंने छात्रों का आर्थिक शोषण बताया।

महाविद्यालय के छात्र मोहित राज ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय की नीतियां और कॉलेज प्रशासन की मनमानी मिलकर पूरे विश्वविद्यालय क्षेत्र में अवैध वसूली को बढ़ावा दे रही हैं, जो छात्र हितों के पूर्णतः विरुद्ध है।

इस दौरान छात्रा संजना कुमारी ने कहा कि अधिकांश विद्यार्थी गरीब परिवारों से आते हैं। पहले ही विभिन्न शुल्कों के नाम पर भारी राशि वसूली जा चुकी है और अब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ₹935 लिया जा रहा है, जो देना छात्रों के लिए कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि एक सेमेस्टर में अत्यधिक फीस के कारण पढ़ाई जारी रखना और डिग्री प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।

एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि अवैध शुल्क वसूली पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई, तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा।

प्रदर्शन के दौरान रिशू कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार, मुस्कान, जिया, अदिति, संजय सानिया, रोनी, रानी मोहिनी, कुसुम सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।