आर. लाल कॉलेज में अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के खिलाफ अभाविप का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
- Post By Admin on Dec 10 2025
लखीसराय : आर. लाल कॉलेज लखीसराय में कथित रूप से बढ़ते भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सड़क पर उतर आई। संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जिला पदाधिकारी (DM) कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया।
लगभग 400–500 छात्रों की भीड़ ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें कॉलेज में व्याप्त अवैध वसूली और मनमानी का विवरण दर्ज था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी और जिला सह-संयोजक साहिल प्रकाश ने किया।
“भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है कॉलेज”—अभाविप
जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने कहा कि आर. लाल कॉलेज में शिक्षा से ज्यादा भ्रष्टाचार का कारोबार बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पैसे दिए छात्रों का कोई भी कार्य पूरा नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि नामांकन फॉर्म 800 रुपये, फॉर्म सत्यापन 200 रुपये, रजिस्ट्रेशन 200 रुपये, असाइनमेंट जमा 200 रुपये, आंतरिक परीक्षा 300 रुपये जैसी रकम छात्रों से जबरन वसूली जा रही है, जिससे गरीब विद्यार्थी शिक्षा से दूर हो रहे हैं।
“कॉलेज नहीं, वसूली का मंदिर बन गया”—साहिल प्रकाश
जिला सह-संयोजक साहिल प्रकाश ने कॉलेज प्रशासन पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा, “आर. लाल कॉलेज अब शिक्षा का स्थान नहीं, बल्कि वसूली का मंदिर बन गया है। यहां प्रवेश करते ही छात्रों से 200–400 रुपये ‘चढ़ावा’ मांगा जाता है, तब जाकर उनका काम होता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो छात्र पैसा देने से मना करते हैं या सवाल पूछते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
अभाविप की चेतावनी: समाधान नहीं तो उग्र आंदोलन
अभाविप ने डीएम से कॉलेज प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने साफ कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो चरणबद्ध और उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
अभाविप के अनुसार— “छात्रों के अधिकारों का हनन होने पर संगठन दीवार बनकर खड़ा रहेगा और आवश्यक होने पर प्रशासन को कड़ा जवाब भी देगा।”
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएँ
धरना प्रदर्शन में मुकुंद, आयुष, जिया कुमारी, सानिया, सवातु राज, स्वेता कुमारी, आरती कुमारी, रोहिणी, शंकर कुमार, धनंजय कुमार, रोहित, मनीषा, अदैती सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल थे।