जहरीली शराब से युवक की मौत, शराबबंदी पर उठे सवाल
- Post By Admin on Jul 29 2024
.jpg)
लखीसराय: चानन थाना क्षेत्र के इटॉन गांव में रविवार देर शाम जहरीली देशी शराब पीने से 40 वर्षीय युवक रामनाथ पटेल की मौत हो गई। रामनाथ पटेल गांव के पैक्स प्रबंधक थे और उनके पिता बालेश्वर राय पंचायत पैक्स अध्यक्ष हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सरकार की शराबबंदी नीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, रामनाथ पटेल ने रविवार को देर शाम देशी जहरीली शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद घर लौटते समय तितायचक बहियार में वे अधिक नशे के कारण गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी और शव को घर लाया गया। रामनाथ पटेल अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिन पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस घटना ने एक बार फिर से शराबबंदी के दुष्परिणामों को उजागर कर दिया है। सरकार की शराबबंदी नीति के तहत अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है, जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह शराबबंदी को सफल बताने की बजाय शराब नीति में व्यापक बदलाव करते हुए इसे नए सिरे से व्यवस्थित करे। निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण के जरिए शराब के अवैध उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है।
इस घटना ने सरकार की शराबबंदी नीति की खामियों को उजागर कर दिया है। लोगों का मानना है कि 'नाच न आवे आंगन टेढ़ा' वाली लोकोक्ति शराबबंदी पर सटीक बैठती है। जब तक सरकार इस समस्या के मूल कारणों का समाधान नहीं करेगी, तब तक कई जिंदगियां यूं ही अकाल मृत्यु का शिकार होती रहेंगी।
इस दुखद घटना ने समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक जहरीली शराब से इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी और कब तक सरकार इसे नजरअंदाज करती रहेगी।