बेगूसराय : लूटेरों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
- Post By Admin on May 01 2023

बेगूसराय : बेगूसराय जिले में अज्ञात लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद पंचायत के मजोशडीह गांव के पास रविवार रात को हुई। मृतक शिवम कुमार रानी गांव के मोहन राय का पुत्र था।
ग्रामीणों ने बताया कि शिवम कुमार अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से कदराबाद यज्ञ देखने जा रहा था। मजोशडीह गांव के समीप घात लगाकर बैठे तीन-चार लोगों ने रोककर मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर शिवम को गोलीमार दी। छोटे भाई शुभम ने भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपित मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल शिवम को अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।