दस रुपए की खातिर युवक को घोंपा चाकू, मौके पर ही हुई मौत

  • Post By Admin on Sep 07 2024
दस रुपए की खातिर युवक को घोंपा चाकू, मौके पर ही हुई मौत

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मात्र दस रुपये के फटे नोट के लेन-देन को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर शाम फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली चौक स्थित एक नाश्ता दुकान पर हुई।

मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव निवासी अजय राय के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार ने मुरली चौक स्थित हरिनारायण साह की नाश्ता दुकान पर नाश्ता किया और जब उसने दुकानदार को पैसे दिए, तो उनमें से एक दस रुपये का नोट फटा हुआ था। दुकानदार ने वह नोट लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने चाकू से राहुल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग है, जिसकी जांच जारी है। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।