पहलगाम आतंकी हमले के बाद मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री, बिना समारोह करेंगे जनसभा को संबोधित
- Post By Admin on Apr 24 2025
.jpg)
मधुबनी : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भले पूर्व निर्धारित रहा हो, लेकिन अब यह पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आतंकी हमले के बाद किसी जनसभा को संबोधित करेंगे। हमले के मद्देनजर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत समारोह रद्द कर दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल में करीब 13,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें सेमी-हाई-स्पीड रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है। हालांकि अब यह कार्यक्रम पूरी तरह सादगीपूर्ण रहेगा।
कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने प्रेस वार्ता में कहा कि पहलगाम में हुए हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत हुई है। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री अब मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन न स्वागत होगा, न माला पहना जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रस्तावित रोड शो की योजना भी रद्द कर दी गई है।
ललन सिंह ने कहा, “यह हमला बेहद नृशंस था, जिसमें निर्दोष पर्यटक मारे गए। यह पड़ोसी देश के इशारे पर की गई कायराना हरकत है, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री इसके लिए सक्षम हैं और उचित समय पर बड़ा कदम उठाएंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान देशभर की पंचायतों और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़ेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी अन्य बदलाव की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान आतंकियों की इस हरकत पर गहरा दुख और आक्रोश जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही का संकेत दे सकते हैं। यह उनके हालिया दौरे की सबसे अहम राजनीतिक और भावनात्मक प्रतिक्रिया मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे दिल्ली लौट जाएंगे।