पहलगाम हमले के बीच बिहार में गरजे पीएम मोदी, मधुबनी में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
- Post By Admin on Apr 24 2025

मधुबनी : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे, जहां पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक जनसभा में उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। वहीं, सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए, जिससे सभा का माहौल तीखा होता दिखा।
प्रधानमंत्री ने सभा की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी और सभी लोगों से कुछ पल मौन धारण करने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम अपने स्थान पर बैठकर उन वीरों को स्मरण करें जिन्होंने देश की रक्षा में प्राण गवाएं।”
सभा में मौजूद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि “पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश मर्माहत है, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।”
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 13,480 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने दो लाख स्वयं सहायता समूहों को 930 करोड़ की आर्थिक मदद प्रदान की और पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा 10 लाख को किस्त की राशि जारी की। इसके अलावा, उन्होंने सहरसा-एलटीटी अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का भी शुभारंभ किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बीते दशक में देश के 12 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पहली बार नल से जल मिला है, ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंची है और करोड़ों को गैस सिलेंडर मिले हैं। आने वाले समय में 3 करोड़ और गरीब परिवारों को पक्के घर दिए जाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने पंचायती राज के डिजिटल सशक्तिकरण की भी बात की और बताया कि देश की दो लाख से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “पंचायतों को अब पर्याप्त फंड मिल रहा है और ज़मीन विवाद के समाधान के लिए डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।”
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “बीच में हमलोग गड़बड़ कर दिए थे, अब कभी उधर नहीं जाएंगे। पीएम मोदी की सरकार में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिली है। हम मिलकर बिहार को और आगे ले जाएंगे।”
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पंचायतों और महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, जबकि एनडीए सरकार ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए कानूनी सुधार किए और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया।
सभा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से ही बापू ने सत्याग्रह का विस्तार किया था और आज भी बिहार की चेतना देश के विकास की प्रेरणा है।
पीएम की इस यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर मौजूद रहे।