बिहार में मौसम का तूफान: वज्रपात और बारिश से मौतें, फसलों को भी हुआ नुकसान

  • Post By Admin on Apr 09 2025
बिहार में मौसम का तूफान: वज्रपात और बारिश से मौतें, फसलों को भी हुआ नुकसान

मधुबनी : बिहार में अचानक मौसम ने अपनी दिशा बदल दी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के कारण तबाही मच गई है। जहां एक ओर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर वज्रपात ने लोगों की जान भी ले ली है। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली के गिरने से घटनाएं हुई हैं।

मधुबनी जिले के झंझारपुर और रुद्रपुर थाना क्षेत्रों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत वार्ड 4 में हुई, जहां एक महिला की जान चली गई। दूसरी घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ननौर पंचायत स्थित अलपुरा गांव में हुई, जहां एक पिता और उसकी बेटी वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

नवादा जिले के वारिसलीगंज में भी वज्रपात के कारण चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही, बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा और बारिश से गेहूं के दाने कमजोर हो गए हैं, जिससे किसानों के लिए चिंता का कारण बन गया है।

इतना ही नहीं, इस मौसम ने लीची की फसल को भी संकट में डाल दिया है। उच्च तापमान और अचानक मौसम बदलाव के कारण लीची के मंजरों को झड़ने का खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाएं और बारिश जारी रह सकती हैं, जिससे फसलों को और अधिक नुकसान हो सकता है।