ककरौड़ी में युवक की गोली मार कर हत्या

  • Post By Admin on May 30 2024
ककरौड़ी में युवक की गोली मार कर हत्या

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौड़ी बहियार स्थित बाँसबाड़ी में बुधवार की देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान देवेंद्र ढ़ाड़ी के पुत्र विपिन ढ़ाडी के रूप में हुई।

मृतक को अपराधियों के द्वारा तीन गोली मारी गई है। अपराधियों ने विपिन के आंख, कन्धा और सीना में गोली मारा है। गोली की आवाज के बाद जब ग्रामीण गांव के दक्षिणी हिस्से में रहे बाँसबाड़ी पहुँचे तो विपिन को मृत पाया। जिसके बाद घटना की सूचना हलसी थाना को दी गई। दल बल के साथ पहुंची हलसी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही थी। जबकि स्थानीय लोग द्वारा इस घटना को शराब के अवैध धंधे में अंजाम देने की बात कही जा रही है। परिजन रोते हुए मुन्ना दाढ़ी सहित अन्य के द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे। मुन्ना के साथ विपिन की लगभग छह माह पहले किसी मुद्दे पर मारपीट की घटना हुई थी। जिसे सुलझा लेने की बात कही जा रही है।

बहरहाल जो भी हो लेकिन एक और हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। वहीं, घटना स्थल से पुलिस ने एक मोबाइल तथा देशी शराब भी बरामद की है।