मुजफ्फरपुर : महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हिंसा, थानाध्यक्ष समेत दो दर्जन लोग घायल

  • Post By Admin on Aug 01 2025
मुजफ्फरपुर : महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हिंसा, थानाध्यक्ष समेत दो दर्जन लोग घायल

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित मीनापुर गांव में बुधवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान अचानक भड़की हिंसा ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। छतों से की गई पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष राधेश्याम और दारोगा मुन्ना यादव सहित करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। एक झोपड़ी में आगजनी की घटना ने हालात और बिगाड़ दिए।

पुलिसबल पर सीधा हमला, अधिकारियों को गंभीर चोटें

पथराव में थानाध्यक्ष के सिर में गंभीर चोट आने के बाद उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हालात बेकाबू होते देख एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को मौके पर भेजी गई मेडिकल वैन में प्राथमिक इलाज दिया गया।

तय रूट पर भी विरोध, पहले भी हो चुका है विवाद

बांसघाट गांव से निकला यह पारंपरिक महावीरी झंडा जुलूस मीनापुर गांव होकर लखनसेन अखाड़ा तक जाता है, जहां हर वर्ष मेला लगता है। इस रूट को प्रशासनिक स्तर पर पूर्व से स्वीकृत किया गया था, बावजूद इसके मीनापुर गांव में जुलूस का विरोध किया गया। जानकारी के अनुसार तीन साल पहले भी इसी स्थान पर विवाद हो चुका है।

छतों से हुई रोड़ेबाजी, माहौल बना तनावपूर्ण

जुलूस जैसे ही मीनापुर गांव पहुंचा, छतों से अचानक रोड़ेबाजी शुरू हो गई। पुलिस की तैनाती होने के बावजूद स्थिति विस्फोटक हो गई। जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी, जिससे उपद्रवियों की पहचान में मदद मिल सकती है।

प्रशासन सख्त, दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि “कुछ उपद्रवियों ने छत से पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मामले में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है, गांव में अपराध नियंत्रण और शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है।”

मुजफ्फरपुर का यह मामला धार्मिक आयोजन में उत्पन्न तनाव और प्रशासनिक चुनौती का प्रतीक बन गया है। फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन लोगों में भय और आक्रोश बना हुआ है। प्रशासन की सख्ती और निष्पक्ष कार्रवाई ही शांति बहाली की राह प्रशस्त कर सकती है।