उत्पाद टीम ने अवैध शराब मामले में 11 को किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 25 2024
उत्पाद टीम ने अवैध शराब मामले में 11 को किया गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने रविवार को अवैध शराब मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इनमें तीन पीने वाले शामिल है जबकि आठ विक्रेता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर रेलवे स्टेशन से मेदनीचौकी थाना के बंशीपुर बिन्द टोली निवासी सुरेन्द्र महतो के पुत्र सुनील कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया। वहीं, बन्नू बगीचा थाना अंतर्गत बरारे मुसहरी से स्व. भीरो मांझी के पुत्र चीटाकि मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। जबकि देवनारायण मांझी के पुत्र अरूण मांझी को नशे की हालत में 15 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। सदर थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला वार्ड 13 से स्व. सुमीत्रा मांझी के पुत्र सुधीर मांझी, वार्ड 12 चमार टोली से बंगाली दास के पुत्र जीतो कुमार को 19.500 लीटर के साथ पकड़ा गया। वहीं, मौके पर से स्व. प्रकाश पासवान का पुत्र रणवीर कुमार उर्फ हकला फरार होने में सफल रहा। जिले के कबैया थाना क्षेत्र के मकुना से 20 लीटर शराब के साथ बाईक सवार युवक को पकड़ा गया है। जिनमें खैरी वार्ड 4 निवासी उपेन्द्र यादव का पुत्र गुडडू कुमार पकड़ा गया जबकि लखनपुर जमूई निवासी शंकर मंडल उर्फ मारूति का पुत्र दीपक मंडल भागने में कामयाब रहा। इधर किउल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान में कार्यवाई करते हुए तीन पीने एवं बेचने वाले लोग पकड़ाए है जिनमें लखोचक किउल निवासी उपेन्द्र यादव का पुत्र सौरव कुमार 30 लीटर के साथ पकड़ाया है। वहीं, पचाम किउल निवासी बिलो यादव का पुत्र प्रेमनाथ कुमार एवं कपिलदेव यादव का पुत्र छोटू कुमार 15 लीटर शराब के साथ बाईक सहित पकड़ाया।