11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम लखनऊ रवाना
- Post By Admin on Jan 11 2026
लखीसराय : भारतीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित 11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने के लिए बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की राज्य टीम उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता संस्कृत पाठशाला ऑडिटोरियम, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सह आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह (फाउंडर, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन) तथा लखीसराय जिला बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय कला संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूद प्रतिभाशाली आर्ट और कल्चरल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है।
आयोजकों के अनुसार यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स (भारत सरकार) से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता, बैटल डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर व महासचिव चेतन शर्मा, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, बीएसडीए यूपी की सीईओ कृति बी. पंत सहित कई गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।
बिहार टीम में शिवानी कुमारी, पीहू कुमारी, शालू कुमारी, दीपिका कुमारी, मोना कुमारी, सोनम कुमारी, ज्योति कुमारी और धीरज कुमार (लखीसराय) सहित अन्य प्रतिभागी शामिल हैं। टीम के प्रस्थान के अवसर पर खेल पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो-खो संघ एवं लखीसराय खो-खो संघ की ओर से भी बिहार टीम को प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभेच्छाएं दी गईं।